मारवाड़ी सम्मेलन सुरेश अग्रवाल को देगा समर्थन
रांची, 10 अप्रैल (हि.स.)। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन में गुरुवार को जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को होने वाले झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन
मारवाड़ी सम्‍मेलन की बैठक में मौजूद लोगों की तस्‍वीर


रांची, 10 अप्रैल (हि.स.)।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन में गुरुवार को जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को होने वाले झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को विजयी बनाया जाएगा। बैठक में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव में समर्थन देने का आग्रह करते हुए कहा कि वे पिछले 40 वर्षों से सामाजिक कार्यों में हैं।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद वे मारवाड़ी समाज की समस्याओं को दूर करने और समाज सुधार के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। बैठक में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी भागचंद पोद्दार, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व महामंत्री पवन शर्मा और श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने ने सुरेश चंद्र अग्रवाल का समर्थन किया।

समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि अग्रवाल मृदुभाषी और अनुशासनप्रिय हैं। उनके अध्याक्ष बनने से पूरे झारखंड में समाज की सेवा और कल्याणकारी कार्यों में वृद्धि होगी।

बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, रांची जिला मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया गया।

बैठक में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रणामी ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू, अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष सौरभ बजाज,कमल कुमार केडिया, राजेंद्र केडिया, कमलेश संचेती सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak