युवा सहभागिता ही चुनावी सुधारों को सार्थक बनाने की कुंजी : जयपुर ग्रामीण सांसद राव
जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, जयपुर ने एक संवादात्मक सत्र (इंटरऐक्टिव सेशन) का आयोजन किया। इसमें जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चर्चा की। उन्होंने इस विषय पर युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण पर
युवा सहभागिता ही चुनावी सुधारों को सार्थक बनाने की कुंजी : जयपुर ग्रामीण सांसद राव


जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, जयपुर ने एक संवादात्मक सत्र (इंटरऐक्टिव सेशन) का आयोजन किया। इसमें जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चर्चा की। उन्होंने इस विषय पर युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने चुनावों से जुड़ी वित्तीय व्यय पर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, और प्रत्येक राजनीतिक दल द्वारा लगभग 2,000 करोड़ रुपये तक का खर्च किया जाता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे विवेकपूर्ण एवं जिम्मेदार मतदान करें और सोच-समझकर यह निर्णय लें कि वे किसे और क्यों मतदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों को राष्ट्रीय एजेंडे में शामिल करना आवश्यक है और यह विचार रखा कि क्या एकीकृत चुनाव प्रणाली से यह उद्देश्य पूर्ण हो सकता है। उन्होंने अंत में युवाओं को सतत रूप से जागरूक व सक्रिय बने रहने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वे भारतीय लोकतंत्र के भविष्य के निर्माता हैं। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दानेश्वर शर्मा, डीन अकादमिक्स द्वारा राव राजेन्द्र सिंह को हरित प्रमाण-पत्र भेंट कर की गई। डॉ. शर्मा ने विषय की औपचारिक परिचय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन आतिथ्य स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश