Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सरायकेला, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के ईचागढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को नागासेरेंग गांव के समीप सड़क किनारे मिले आरआईटी निवासी रघुनाथ राय हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह जानकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को रघुनाथ राय का शव बरामद हुआ था। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो और चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिस्मानवीय शामिल थे।
उन्होंने बताया कि गहन जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आदित्यपुर-2 के बंतानगर निवासी जिल्लर पाल, चांडिल के छोटा लाखा निवासी राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार और आशीष कुंभकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसडीपीओ ने कहा कि रघुनाथ राय की हत्या जमीन खरीद-बिक्री में कमीशन के लेनदेन को लेकर की गई थी। पूछताछ के बाद चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak