प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग , लाखों का माल जलकर खाक
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
फैक्ट्री के बाहर रखा प्लाई वुड


फैक्ट्री में लगी आग


आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम


मौके पर जुटी पुलिस और भीड़


फैक्ट्री में लगी आग


जौनपुर ,10 अप्रैल (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के पास मकरा चौराहे स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का प्लाई जलकर राख हो गया।इस दौरान फैक्टरी में रह रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई।आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। कुछ ही देर बाद जनपद के अलावा वाराणसी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फैक्ट्री मालिक भारी नुकसान को लेकर चिंतित हैं।

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि आज थाना जलालपुर अन्तर्गत मकरा में स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से 06 कर्मचारियों को बाहर निकालकर फायर टेण्डर की और वाराणसी से आई फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।आग किन कारणों से लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव