कार्यशाला में कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
पूर्वी सिंहभूम, 10 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के समाहरणालय संवर्ग संघ पूर्वी सिंहभूम की ओर से कार्यालय कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। यह कार्यशाला जिला सभागार में संपन्न हुई, जिसमें संवर
समाहरणालय संवर्ग संघ की कार्यशाला की फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 10 अप्रैल (हि.स.)।

पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के समाहरणालय संवर्ग संघ पूर्वी सिंहभूम की ओर से कार्यालय कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। यह कार्यशाला जिला सभागार में संपन्न हुई, जिसमें संवर्गीय कर्मियों को कार्यालय प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यशाला में उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिवहन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभात धनंजय कुमार, नज़ारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, स्थापना उपसमाहर्ता चंद्र जीत सिंह, प्रशासी अधिकारी शंकर पॉल सहित अन्यश अधिकारियों ने कर्मियों को कार्यालय कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, भूमि सुधार कार्यालयों और जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों के लिपिक कर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशासनिक प्रक्रियाओं, दस्तावेजों के सही रखरखाव, सरकारी निर्देशों के अनुपालन और कार्यालय के कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak