ट्रम्प के टैरिफ में राहत की घोषणा के बाद यूरोपीय संघ ने भी जवाबी कार्रवाई रोकी
ब्रसेल्स, 10 अप्रैल (हि.स.)। वॉशिंगटन और ब्रसेल्स के बीच व्यापार युद्ध की आहट को फिलहाल विराम मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दर्जनों देशों पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफों को अस्थायी रूप से कम किए जाने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) ने अपनी प
ट्रम्प के टैरिफ में राहत की घोषणा के बाद यूरोपीय संघ ने भी जवाबी कार्रवाई रोकी


ब्रसेल्स, 10 अप्रैल (हि.स.)। वॉशिंगटन और ब्रसेल्स के बीच व्यापार युद्ध की आहट को फिलहाल विराम मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दर्जनों देशों पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफों को अस्थायी रूप से कम किए जाने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) ने अपनी प्रस्तावित जवाबी कार्रवाई को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है।

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गुरुवार को जानकारी दी कि यूरोपीय संघ अमेरिका से आने वाले 21 अरब यूरो (लगभग 23.25 अरब डॉलर) के उत्पादों पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्कों को रोक रहा है। इनमें अनाज, मोटरसाइकिल, पोल्ट्री, फल और कपड़े जैसे उत्पाद शामिल थे।

वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, हम बातचीत को मौका देना चाहते हैं। सदस्य देशों के मजबूत समर्थन के साथ तैयार किए गए जवाबी उपायों को फिलहाल 90 दिनों के लिए होल्ड पर रखा जाएगा।

ट्रंप का यह यू-टर्न ऐसे समय आया है जब वित्तीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार को लागू किए गए टैरिफ से वैश्विक बाजारों में खरबों डॉलर की पूंजी उड़ गई थी और अमेरिकी सरकारी बॉन्ड की यील्ड में अचानक उछाल देखा गया।

हालांकि ट्रंप की नई नीति में कुछ शुल्क अब भी प्रभावी हैं। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि लगभग सभी अमेरिकी आयातों पर 10 प्रतिशत का सामान्य शुल्क जारी रहेगा। इसके अलावा ऑटो, स्टील और एल्युमीनियम पर पूर्व से लागू शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दूसरी ओर, चीन के साथ व्यापार तनाव बरकरार है। ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को चीनी आयातों पर टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। जिसे चीन ने धमकी और ब्लैकमेल बताते हुए समान जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय