सड़क निर्माण के दौरान गिरा मलबा, जेसीबी चालक की मौत
अल्मोड़ा, 10 अप्रैल (हि.स.)। द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में गुरुवार को सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी पर मलबा गिरने से जेसीबी चालक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।
द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में  सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी पर गिरा हुआ मलवा।


अल्मोड़ा, 10 अप्रैल (हि.स.)। द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में गुरुवार को सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी पर मलबा गिरने से जेसीबी चालक की मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क निर्माण के लिए ग्राम घूने ग्राम सभा सिमलगांव तहसील द्वाराहाट में रोड कटिंग के दौरान जेसीबी पर मलवा आने से जेसीबी चालक दब गया।

सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी जनपद नूह हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर रूप से घायल चालक को सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया,जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद जोशी

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार