रीमिक्स फॉल में डूबने से फिर हुई रांची के दो छात्रों की मौत
खूंटी, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल ने फिर दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में खेलगांव थाना के गाड़ी होटवार महुआटोली निवासी रोलेन तिर्की (15) और कोकर खोरहाटोली जुनास सांगा (15) शामिल हैं। सरहुल की छुट्टी में रोनेल और जेम्स
रीमिक्स फॉल में डूबने से फिर हुई रांची के दो छात्रों की मौत


खूंटी, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल ने फिर दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में खेलगांव थाना के गाड़ी होटवार महुआटोली निवासी रोलेन तिर्की (15) और कोकर खोरहाटोली जुनास सांगा (15) शामिल हैं। सरहुल की छुट्टी में रोनेल और जेम्स अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को रीमिक्स फॉल घूमने आये थे। रोलेन तिर्की खोरहा टोली कोकर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था, वहीं जेम्स जुनास सांगा दीपा टोली के कॉलोनी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ाई कर रहा था। पूर्वाहन में फॉल में नहाने के दौरान दोनों फिसलकर गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मारंगहादा थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पानी के अंदर चट्टान में फंसे दोनों शवों को ढूंढकर बाहर निकाला गया। दोनों की मौत की खबर मिलते ही उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है।

चार दिन पूर्व भी यहां दो सगे भाइयों की डूबने से हुई थी मौत

रीमिक्स जल प्रपात में चार दिन पहले ही डूबने से कोकर के सगे भाइयों की मौत हो थी। लोगों का कहना है कि जिन्हें तैरना नहीं आता, उनके लिए रीमिक्स फॉल में नहान बेहद खतरनाक है। विगत कई वर्षों से यहां हर साल कई लोगों की मौत नहाने के दौरान डूबने से हुई है। चार दिन पूर्व शुक्रवार को भी रांची के अयोध्या पुरी कोकर रोड नंबर 5 निवासी संजय सिंह के दो पुत्रों शुभम कुमार और राजकुमार की यहां नहाने के दौरान डूबने से मौत हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा