Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 01 अप्रैल (हि.स.)। रत्नागिरी जिले में खंडाला वाटड के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। इस घटना में ट्रक जलकर खाक हो गया। रत्नागिरी पुलिस ने किसी तरह गांव वालों को समझाकर मामला शांत किया।
पुलिस के अनुसार खंडाला वाटड गांव के निवासी किरण पागड़े मोटरसाइकिल से आज दोपहर में किसी काम से निवाली-जयगढ़ मार्ग पर जा रहे थे। अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने किरण पागड़े की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव वाले जमा हो गए और निवाली-जयगढ़ मार्ग जाम कर दिया। मौके पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझा दिया, लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया था।
घटना की सूचना मिलने पर रत्नागिरी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत किया और आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव