राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव, तीन अप्रैल को बारिश की संभावना
जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार, 31 मार्च को राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान में 1
मौसम, Weather, प्रतीकात्मक चित्र


जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार, 31 मार्च को राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 2 और 3 अप्रैल को सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ सकता है, लेकिन 3 अप्रैल को प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और धूप तेज रही। जालोर, डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और कोटा में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। अजमेर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 35.6 डिग्री, अलवर में 35 डिग्री, सीकर में 33.7 डिग्री, उदयपुर में 35.3 डिग्री, जैसलमेर में 37.4 डिग्री, जोधपुर में 37.2 डिग्री, बीकानेर में 36 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री और श्रीगंगानगर तथा धौलपुर में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां दिन में हल्की गर्मी रही, जबकि सुबह के समय गुलाबी ठंड का एहसास हुआ। चूरू, श्रीगंगानगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, अलवर, भीलवाड़ा, पाली, झुंझुनूं, माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ़ और बारां में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक रही। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि सीकर और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल को पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। दिनभर गर्मी बनी रहेगी, जबकि शाम के समय पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते हैं। 3 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल