Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 01 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में महाबलेश्वर पर्यटन महोत्सव के बोध चिन्ह का लोकार्पण किया। इस महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम और स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से सातारा जिले के महाबलेश्वर में 2 से 4 मई तक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 2 मई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे और इसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पर्यटन मंत्री शंभूराजे देसाई और पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक शामिल होंगे। पर्यटन विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य पर्यटकों को पर्यटन आकर्षणों, स्थानीय कला एवं संस्कृति तथा खाद्य संस्कृति से परिचित कराना और इसके माध्यम से पर्यटन को बढ़ाना है। महोत्सव में स्थानीय लोक संस्कृति के साथ-साथ प्रसिद्ध कलाकारों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव अतुल पाटने, महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक मनोज सूर्यवंशी, पर्यटन निदेशक डॉ. बीएन पाटिल, महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के महाप्रबंधक चंद्रशेखर जयसवाल, एमटीडीसी के मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी जितेंद्र सोनवणे उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव