Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में मंगलवार शाम को लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हो गई। इसमें एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में दो महिलाओं सहित छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग करने वाले आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फायरिंग के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरी जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
थाना मुगलपुरा क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी संजय रस्तोगी और उनके भाई पंकज रस्तोगी का मोहल्ले में रहने वाले सतीश प्रजापति से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम को सतीश प्रजापति से संजय रस्तोगी और पंकज रस्तोगी की मारपीट हो गई। इसके बाद संजय रस्तोगी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान वहां से मंदिर जाने के लिए अपनी दो साल की भतीजी के साथ निकल रहे कानूनगोयान निवासी अभिजीत भटनागर (42 वर्ष) के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। फायरिंग को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सतीश प्रजापति की तहरीर पर संजय रस्तोगी और उनके भाई पंकज रस्तोगी समेत छह के खिलाफ थाना मुगलपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल