Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में जारी युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के सुपर 6 और हेड-टू-हेड मुकाबलों का रोमांचक समापन हुआ। मंगलवार को खेले गए निर्णायक मैचों के बाद युवा मुंबा, सोनीपत स्पार्टन्स और वारियर्ज़ के.सी. ने प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
प्लेऑफ दौर में दो एलिमिनेटर, एक सेमीफाइनल और एक ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबलों में युवा मुंबा का सामना युवा योद्धास से होगा, जबकि सोनीपत स्पार्टन्स और वारियर्ज़ के.सी. भी नॉकआउट मैच में आमने-सामने होंगे। दोनों मुकाबले 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों विजेता 4 अप्रैल को सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे, और फाइनल मुकाबला 5 अप्रैल को होगा, जिसमें जयपुर पिंक कब्स पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
पहले मुकाबले में युवा मुंबा ने जूनियर स्टीलर्स को 48-26 से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। पृथ्वीराज शिंदे ने 12 अंक अर्जित कर टीम को जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स ने पलानी टस्कर्स को 44-33 से हराया। पंकज ठाकुर (12 अंक) और अंकित सहारवा (11 अंक) ने शानदार प्रदर्शन किया।
तीसरे मुकाबले में वारियर्ज़ के.सी. ने चंडीगढ़ चार्जर्स को 51-34 के बड़े अंतर से हराया। नितिन सिंह 10 रेड अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय