Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 01 अप्रैल (हि.स.)। बाट-माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने मंगलवार को गोलघर स्थित पराड़कर भवन में पत्रकारों से बातचीत में पहचान पत्र जारी न होने का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि, हम सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लाइसेंसी मरम्मत एवं सत्यापन कराने के कार्य की सविनय अवज्ञा करते हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से मरम्मतकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग के नियंत्रक ने इस बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने कहा, व्यापारी की ट्रेडर आईडी उसके स्वयं के निर्णय और अधिकार पर निर्भर है। हम मरम्मतकर्ताओं को विभाग से ऐसा कोई अधिकार पत्र प्राप्त नहीं है, जिसके आधार पर हम व्यापारी की ट्रेडर आईडी बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकें।
सुनील उपाध्याय ने यह भी कहा कि व्यापारी की ट्रेडर आईडी बनवाना एक नया और भिन्न कार्य है, जिसके लिए विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से अधिकार पत्र की आवश्यकता है। बिना अधिकार के हम व्यापारी से दस्तावेज किस अधिकार से मांग सकते हैं? उन्होंने सवाल उठाया। वार्ता में संगठन के रामचरन सिंह, संतोष सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, और विजय केशरी आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी