प्लांट लगाने का लालच देकर दो अज्ञात युवकों ने किसान से की लाखों की ठगी
--पीड़ित किसान ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई धोखाधड़ी कर रिपोर्ट हमीरपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। खाद बीज सम्बंधी प्लांट लगाने का लालच देकर दो अज्ञात युवकों ने किसान को ठगी का शिकार बना लिया। उसके बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। मंगलवार क
प्लांट लगाने का लालच देकर दो अज्ञात युवकों ने किसान से की लाखों की ठगी


--पीड़ित किसान ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई धोखाधड़ी कर रिपोर्ट

हमीरपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। खाद बीज सम्बंधी प्लांट लगाने का लालच देकर दो अज्ञात युवकों ने किसान को ठगी का शिकार बना लिया। उसके बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। मंगलवार को किसान ने दोनों लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिवांर थाना क्षेत्र के न्यूरिया गांव निवासी किसान नाथूराम पुत्र चुन्नूलाल प्रजापति ने बताया कि 31 जनवरी को गोदरेज कम्पनी के नाम से दो अज्ञात ठग घर आए। खाद बीज प्लांट स्कीम लगाने की बात कह शुरुआती फीस के रूप में एक हजार रुपये ले लिए। बताया उसके हमीरपुर एसबीआई शाखा की चेक में हस्ताक्षर करा लिए। एक फरवरी को दोपहर 12:30 बजे आरोपी दोबारा घर आ गए। एक युवक ने चेक को बैंक में कंफर्मेशन किए जाने की बात कही और उसके खाते से 1 लाख 91 हजार रुपये निकाल लिए। फिर 21 फरवरी को खाते से 50 हजार निकाल लिए। जानकारी होने पर बैंक कर्मियों से जाकर संपर्क किया तो पाया कि चेक संख्या 580 व 550 से रुपये निकाले हैं। रुपये निकालने वाले एक युवक का आधार कार्ड बैंक में है। जिसमें बिहार कॉलोनी जानकीपुरम लखनऊ निवासी संदीप पुत्र राजपाल का नाम अंकित है। सीसीटीवी फुटेज बैंक के पास है। ठगी के शिकार किसान की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि दोनों ठगों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा