देवरिया : हत्या के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण
देवरिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले में हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों ने मंगलवार को रामपुर खाना थाना पहुंचकर आत्मसमपर्ण किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि थाना में दर्ज केस में वांछित चल रहे अभियुक्तों के घर व मिलने वाले
फोटो


देवरिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले में हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों ने मंगलवार को रामपुर खाना थाना पहुंचकर आत्मसमपर्ण किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि थाना में दर्ज केस में वांछित चल रहे अभियुक्तों के घर व मिलने वाले संभावित स्थानों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते अभियुक्त डुमरी निवासी विकास यादव, रवि यादव और श्रीराम यादव ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। इससे पहले अनिल यादव, राहुल यादव और छोटेलाल की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक