Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर मंगलवार को ससुराल पहुंचे मृतक महिला की मां और मामा ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
कनक सराय निवासी विकास मौर्या की पत्नी काजल मौर्या (30) ने एक दिन पहले फांसी लगा ली थी। परिवार में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद महिला ने यह कदम उठा लिया। विकास ने पत्नी काजल के शव को फांसी के फंदे से लटका देख पुलिस को सूचना दी। आज घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष से काजल की मां और मामा ने आरोप लगाया कि काजल की हत्या गला दबाकर की गई है। गांव के गणमान्य लोगों ने उन्हें समझाया कि पहले पोस्टमार्टम हो जाने दें, अगर हत्या की आशंका सही साबित होती है तो वे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर मृतका के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
________
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा