Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 01 अप्रैल (हि.स.)। श्री राम नवमी श्रृंगार समिति की ओर से हटिया चौक पर सरहुल शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सम्मिलित सभी पाहन और सरहुल पूजा समिति के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने सभी श्रद्धालुओं को सरहुल की बधाई देते हुए कहा सरहुल प्रकृति पूजा का उत्सव है, जिसे जनजातीय समाज के साथ सभी झारखंड वासी मिलजुल कर उत्साह पूर्वक मनाते हैं। सरना स्थल में पारंपरिक रीति रिवाज से पाहनों के द्वारा पूजा होती है तथा अच्छी वर्षा, धरती मां से अनाज की उन्नत पैदावार एवं समाज के सुख समृद्धि की कामना की जाती है।
शोभा यात्रा का स्वागत करने वालों में राम मनोज साहू ,पारस प्रसाद, कार्तिक महतो, महावीर महतो, चंद्रमा प्रसाद ,मनमोहन मिश्र, दुर्गेश यादव, कृपाल प्रसाद ,नर्मदेश्वर मिश्र, विकास प्रसाद, अर्चना सिंह, सुप्रिया दुबे, राखी कुमारी, दीपक गुप्ता, दिगंबर सोनी, शैलू देवी ,कांति जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे