मंगला जुलूस में शामिल हुए एसपी, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की
रामगढ़, 1 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार को मंगला जुलूस में शामिल हुए। रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को निकले जुलूस में वे ना सिर्फ शामिल हुए, बल्कि कई स्थानों पर उसका नेतृत्व भी किया। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में
जुलूस का नेतृत्व करते एसपी अजय कुमार


रामगढ़, 1 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार को मंगला जुलूस में शामिल हुए। रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को निकले जुलूस में वे ना सिर्फ शामिल हुए, बल्कि कई स्थानों पर उसका नेतृत्व भी किया। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।

एसपी ने बताया कि मंगला जुलूस के मार्गों पर कई समाजिक संगठनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई थी। गोलपार जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के द्वारा जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई। सभी ने मिठाई खिलाकर आपस में गले मिलकर जुलूस का स्वागत किया और आपसी भाईचारे की बेहतरीन मिसाल पेश की। उन्होंने इस पहल की सराहना की है।

एसपी के द्वारा आम जनता से अपील की गई कि त्योहार को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना, फोटो, वीडियो एवं आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया आदि पर शेयर व अपलोड करने से बचें। किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना मिलने पर अविलम्ब पुलिस को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश