एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस डाउन, बैंक ने कहा-शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी सेवाएं
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ (इंडिया) की (एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ) यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस देशभर में डाउन हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार सुबह करीब 8 बजे से ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस
एसबीआई के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र


नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ (इंडिया) की (एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ) यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस देशभर में डाउन हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार सुबह करीब 8 बजे से ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस यूज करने में परेशानी हो रही है। इस दौरान 5 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।

स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में बताया कि बैंक की वार्षिक क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण मंगलवार, 1 अप्रैल, 2025 को कुछ बैंकिंग सेवाएं एक विशिष्ट अवधि के लिए अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने लेन-देन की योजना तदनुसार बनाने की सलाह दी जाती है।

एसबीआई ने दोपहर 12 बजे जारी पोस्‍ट के जरिए सूचित किया कि आज ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक नहीं चलेंगी। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार वार्षिक समापन गतिविधि के कारण इंटरनेट बैंकिंग, रिटेल, मर्चेंट, योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो, यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल, 2025 को 1 बजे 4 बजे के बीच अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी।

बैंक ने कहा कि यह निर्धारित डाउनटाइम बैंकों के लिए वित्तीय रिकॉर्ड को अंतिम रूप देने, खातों को समेटने और नए वित्तीय वर्ष में निर्बाध संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। इस अवधि के दौरान ग्राहकों के लिए यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर