Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आठ विकेट से हराकर इस सत्र की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। लगातार दो मैचों में जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
लखनऊ की ओर से मिले 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने तेज शुरुआत की। हालांकि तीसरे ओवर में 26 के योग पर प्रियांश आर्या के रूप में टीम को पहला झटका लगा। प्रियांश ने 8 रन बनाया। इसके बाद कप्तान श्रेयश अय्यर ने प्रभसिमरन सिंह का अच्छा साथ दिया और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इस बीच 69 रन बनाकर प्रभसिमरन आउट हो गए। इसके बाद नेहर वढेरा और श्रेयश ने टीम को 22 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रेयश 52 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नेहल वढेरा ने 43 रन की नाबाद पारी खेली।
लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें दो सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने खराब शुरुआत की। पारी के पहले ओवर में ओपनर मिचेल मार्श शून्य पर आउट हो गए। फिर चौथे ओवर में एडन मारक्रम (28 रन) और पांचवे ओवर में कप्तान ऋषभ पंत (02 रन) भी पवेलियन लौट गए। तब निकोलसस पूरन ने आयुष बडोनी के साथ 54 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की। हालांकि पूरन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 44 रन के निजी योग पर आउट हो गए। बडोनी ने डेविड मिलर (19 रन) और अब्दुल समद (27 रन) के साथ छोटी छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर पर 171 तक पहुंचाया। बडोनी ने 41 रन की शानदार पारी खेली।
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि लोकी फर्गूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन और यजुवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय