देवरिया में एक गो-तस्कर गिरफ्तार
देवरिया, 1 अप्रैल (हि.स.)। भाटपार रानी पुलिस द्वारा एक मैजिक वाहन से 03 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ एक गो-तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि भाटपार रानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फुलवरिया चौराहा मे
फोटो


देवरिया, 1 अप्रैल (हि.स.)। भाटपार रानी पुलिस द्वारा एक मैजिक वाहन से 03 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ एक गो-तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि भाटपार रानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फुलवरिया चौराहा मेन रोड से एक मैजिक वाहन से 03 गोवंशीय पशु को बरामद करते हुए एक अभियुक्त अवधेश प्रसाद पुत्र मुनर प्रसाद ग्राम चोरडिहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा बरामद वाहन व गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही का जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक