साफ-सफाई एवं प्रत्येक बच्चे के नामांकन के लिए दृढ़ संकल्पित होना ज़रूरी: जिलाधिकारी
कानपुर,01अप्रैल (हि. स.)। स्कूल चलो अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कन्या, मसवानपुर में किया गया। कार्यकम का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन


कानपुर,01अप्रैल (हि. स.)। स्कूल चलो अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कन्या, मसवानपुर में किया गया। कार्यकम का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने दी।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों को वर्तमान सत्र के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही नव वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में से दो बच्चों अनामिका कश्यप और अंश सविता से संबंधित सूचनाओं का अंकन प्रवेश पंजिका पर अपने हाथ से पंजीकृत कर इन बच्चों को वेलकम किट भी प्रदान की गई।

जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग को बढ़ावा देने वाले लोगों को नोटिस देने के साथ-साथ फाइन भी लगाया जाए और उनको दी गई नोटिस को सार्वजनिक भी किया जाए, जिससे उन्हें स्वच्छता के प्रति संवेदनशील किया जा सके।

जिलाधिकारी ने लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने मंगलवार को विद्यालय में स्थापित लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला के उद्घाटन के दौरान सभी उपस्थित बच्चों एवं जनसमूह को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संबंधी शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को घर एवं आस-पास की साफ-सफाई एवं प्रत्येक बच्चे के नामांकन के लिए दृढ़ संकल्पित होने के लिए प्रेरित किया। एलबीडी लैब के अधिकतम प्रयोग एवं शिक्षा में व्यावसायिक दृष्टिकोण के समावेश पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोग यह शपथ लें कि वे अपने घरों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के जल को एकत्रित नहीं होने देंगे और ना ही इस परिधि में किसी बच्चे को अशिक्षित रहने देंगे।

जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग जागरूकता संबंधी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विद्यालय की रैली में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को संचारी रोग से बचाव की अपील की।

01से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वृहद स्तर पर चलाया जाएगा इस दौरान 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी ।

ये हैं संचारी रोग

संचारी रोगों के अंतर्गत मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चेचक, इनफ्लुएंजा, डायरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आते हैं।

ये है संचारी रोग से बचाव के उपाय

घरों या उसके आसपास पानी को जमा होने से रोकना, बार-बार हाथ धोना,मांस, अंडे और अन्य वस्तुओं को अच्छी तरह से पकाना,ख़राब खाना खाने से बचना,घर में सतहों की सफाई (विशेष रूप से दरवाज़े के हैंडल और भोजन क्षेत्र),फोन जैसे व्यक्तिगत गैजेट को कीटाणुरहित करना,उचित स्वच्छता के साथ भोजन तैयार करना,जंगली जानवरों से दूर रहना और समय पर वैक्सीन लेना संचारी रोगों से बचने के कारगर उपाय हैं।

इस मौके पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल राजेश वर्मा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अनेक शिक्षक , गण्यमान्य नागरिक व बच्चें उपस्थित रहें ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद