Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेरूत, 01 अप्रैल (हि.स.)। इजराइली सेना ने मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक इमारत पर हवाई हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इजराइली सेना ने बयान जारी कर बताया कि इस हमले का लक्ष्य हिज़्बुल्लाह के एक सदस्य को मारना था, जो गाजा पट्टी में हमास के साथ मिलकर इजराइली नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा था।
इजराइली सेना ने दावा किया कि यह हमला देश की घरेलू खुफिया एजेंसी 'शिन बेट' के निर्देश पर किया गया। हाल ही में इजराइल ने पहली बार शुक्रवार को बेरूत पर हमला किया था, जिसमें चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन मंगलवार का हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के हुआ।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि इस हमले में हिज़्बुल्लाह अधिकारी हसन बदीर और उनके बेटे अली की मौत हो गई। इसके अलावा, उनके पड़ोस में रहने वाले एक भाई-बहन भी इस हमले में मारे गए। हिज़्बुल्लाह के एक अधिकारी ने इजराइली सेना के इस दावे को खारिज किया कि बदीर इजराइल पर हमले की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि बदीर सिर्फ फिलिस्तीनी अधिकारियों से संपर्क करने का काम कर रहे थे और किसी भी सुरक्षा उपायों के बिना सामान्य जीवन जी रहे थे।
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने एक बयान में कहा, हमें संप्रभुता का उल्लंघन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करना चाहिए, चाहे वह बाहरी आक्रामकता हो या आंतरिक तत्वों के माध्यम से। आउन ने राष्ट्रपति बनने के बाद यह वादा किया था कि देश में केवल सरकार के पास हथियारों पर नियंत्रण होगा, जो अप्रत्यक्ष रूप से हिज़्बुल्लाह के शस्त्रागार की ओर इशारा करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय