Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 01 अप्रैल (हि.स.)। बेंगलुरु के एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में आयोजित एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन के पहले दिन भारतीय टेनिस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ रावत, निकिता इयानिन, चिराग दुहान, मैक्सिम झुकोव, निक चैपल और रयूकी मात्सुदा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
एकल मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
सिद्धार्थ रावत ने एक रोमांचक मुकाबले में दिग्विजय प्रताप सिंह को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। मैच के बाद रावत ने कहा, दिग्विजय लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे, जिससे मुझे कुछ अहम मौकों पर फायदा मिला। मौसम चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैं अपनी लय बनाए रखने में सफल रहा।
निकिता इयानिन ने हितेश चौहान को तीन घंटे चले कड़े मुकाबले में 7-5, 5-7, 7-6(7) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जापान के रयूकी मात्सुदा ने तीसरी वरीयता प्राप्त मोएरानी बौजिगे को 6-4, 6-4 से पराजित किया।
चिराग दुहान ने चेक गणराज्य के डोमिनिक पलान को 7-6(7), 6-4 से मात दी, जबकि अमेरिका के निक चैपल ने आरपी सेंथिल कुमार को 6-3, 6-2 से हराकर आसानी से जीत दर्ज की।
मैक्सिम झुकोव ने सातवीं वरीयता प्राप्त देव जाविया को 6-4, 6-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।
युगल मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ी चमके
युगल स्पर्धा में दूसरे वरीय विष्णु वर्धन और साई गणता कार्तिक रेड्डी की जोड़ी ने ऋषि रेड्डी और इसहाक इकबाल को 6-3, 6-2 से हराया। वहीं, सिद्धांत प्रज्वल देव और नितिन कुमार सिन्हा ने कबीर हंस और अथर्व शर्मा को 6-3, 4-6, [10-3] से हराकर जीत दर्ज की।
इसके अलावा, चौथी वरीयता प्राप्त आर्यन शाह और करण सिंह ने मान केशरवानी और फैसल कमर को 7-5, 6-1 से पराजित किया। शीर्ष वरीय आदिल कल्याणपुर और कोडी पियर्सन की जोड़ी ने रयूकी मात्सुदा और मोएरानी बौजिगे को 2-6, 6-3, [10-5] से हराकर शानदार वापसी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय