झोरा फार्म से जुगनू पोस्ट तक पहली बार पक्की सड़क का उद्घाटन किया
जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और डीडीसी सुचेतगढ़ तरनजीत सिंह टोनी ने विधायक आरएस पुरा प्रोफेसर घारू राम के साथ मिलकर झोरा फार्म से पीर बाबा कूपा फ्लाई होते हुए जुगनू पोस्ट तक जाने वाली सड़क की पक्की सड़क का उद्घाटन किया। आजादी के बाद
झोरा फार्म से जुगनू पोस्ट तक पहली बार पक्की सड़क का उद्घाटन किया


जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और डीडीसी सुचेतगढ़ तरनजीत सिंह टोनी ने विधायक आरएस पुरा प्रोफेसर घारू राम के साथ मिलकर झोरा फार्म से पीर बाबा कूपा फ्लाई होते हुए जुगनू पोस्ट तक जाने वाली सड़क की पक्की सड़क का उद्घाटन किया। आजादी के बाद पहली बार बनी इस सड़क का निर्माण 2.72 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है।

इस अवसर पर बोलते हुए टोनी ने स्थानीय आबादी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के लिए इस सड़क के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा इस सड़क का अंतिम भाग नाबार्ड के तहत पूरा हो गया है जो जीरो लाइन तक पहुंचता है जिससे सुरक्षा बलों और निवासियों दोनों की एक महत्वपूर्ण जरूरत पूरी हो गई है। टोनी ने बताया कि सड़क निर्माण का अनुरोध सबसे पहले तत्कालीन बीएसएफ डीआईजी सुरजीत सिंह शेखो (सेवानिवृत्त) ने किया था जिन्होंने उचित सड़क की कमी के कारण सैनिकों को होने वाली कठिनाइयों की ओर ध्यान दिलाया था। उन्होंने कहा चकरोई और झोरा के लोग पीर बाबा के प्रति बहुत श्रद्धा रखते हैं और सड़क के बन जाने से अब यहां तैनात श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित हो गई है।

टोनी ने उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी के आयुक्त सचिव भूपिंदर कुमार को एक अन्य प्रमुख सड़क परियोजना की विशेष मंजूरी के लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की ऑक्ट्रॉई पोस्ट सुचेतगढ़ से घराना वेटलैंड तक सड़क को 6.5 करोड़ रुपये की भारी लागत से मंजूरी दी गई है। इससे कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। टोनी ने यह भी कहा कि घराना वेटलैंड के लिए अपनी जमीन देने वालों को वन्यजीव अभयारण्य में नौकरी देकर मुआवजा दिया जाएगा ताकि वे अपनी आजीविका का ध्यान रख सकें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब घराना वेटलैंड नहीं था तो ये लोग ही थे जो दुनिया भर से आने वाली प्रजातियों की देखभाल करते थे।

टोनी ने आश्वासन दिया कि सीमावर्ती निवासियों और सुरक्षा कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष रूप से जीरो लाइन क्षेत्रों में व्यापक बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने के प्रयास जारी रहेंगे। विधायक आरएस पुरा प्रो. घारू राम भगत ने कहा सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास एक आवश्यकता है न कि विलासिता। बेहतर सड़कों का मतलब इन दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर पहुंच, सुरक्षा और आर्थिक उत्थान है। जब विकास की बात आती है तो मेरे लिए हर कोई समान है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा