हाईवे पुलिस ने पकड़ा फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट
फर्जी आईडी, पुलिस स्टीकर लगी कार बरामद
हाईवे पुलिस की कस्टडी में आरोपित फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट


मथुरा, 01 अप्रैल(हि.स.)। थाना हाईवे पुलिस ने विभिन्न अर्ध सैनिक बलों में सरकारी नौकरी दिलवाने और शादी के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी करने वाले जालसाज फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को सौख रोड चौराहा से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है। शादी का झांसा देकर उनका शोषण करने वाले युवक को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से फर्जी आईडी, पुलिस का स्टीकर लगा कार समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

मंगलवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अरविन्द कुमार सिंह और हाइवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि अभियुक्त हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव निवासी लोवा कोना थाना कुरौवा जिला प्रयागराज एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करता है। वह इस समय थाना हाईवे के गिर्राज नगर नवादा में रह रहा है। वह कंपनी में एजेंट का काम करने के दौरान बीमा करने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल के विभिन्न कैंपों की विजिट करता है। उसने कहां के फोटो और वीडियो बनाकर सीआरपीएफ की वर्दी में फोटो और रील बनाए। फर्जी रूप से असिस्टेंट कमांडेंट बनकर आम लोगों की नौकरी लगवाने की लालच देकर ठगता था। यही नहीं, हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव शादीशुदा और दो बेटियों का बाप होने के बाद भी महिलाओं को शादी का झांसा देता था। उसके झांसे में फंसी एक महिला ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में युवक को सौख रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास ब्रेजा कार मिली है। उस पर पुलिस का स्टीकर लगा है। उसके पास से असिस्टेंट कमांडेंट का आईडी कार्ड, सीआरपीएफ की यूनिफार्म के अलावा इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच लिखा हुए नेम प्लेट मिली है। लैपटॉप भी मिला है। लैपटाॅप को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार