Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-शहर में सोहना चौक पर गाड़ी को रुकवाकर की तोडफ़ोड़, ड्राइवर को भी पीटा
गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हि.स.)। नवरात्रों के बीच मंगलवार को शहर के अति व्यस्त सोहना चौक पर मंगलवार की शाम को लोगों ने मांस से भरी एक पिकअप को पकड़ लिया। इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में गाड़ी में भरे मांस की जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि गाड़ी में भरा मांस ऊंट का था।
मंगलवार को पिकअप गाड़ी का भौंडसी से ही एक हिंदू संगठन के सदस्य पीछा कर रहे थे। जब वह गाड़ी सोहना चौक पर पहुंची तो रेड लाइट पर रुकी। इसी बीच हिंदू संगठन के सदस्यों ने उस गाड़ी को घेर लिया। गाय का मांस होने के शक में ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर दी गई। इस घटना की सूचना पाकर शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ तो तितर-बितर किया।
इंस्पेक्टर अभिलाष जोशी ने बताया कि पिकअप गाड़ी में संदिग्ध मांस की गाड़ी पकडऩे की जानकारी मिली। पुलिस ने गाड़ी व गाड़ी चालक, क्लीनर को हिरासत में लिया। पुलिस ने पिकअप चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिल निवासी गांव स्लम्भा, जिला पलवल बताया। पुलिस जांच में गाड़ी चालक से पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में भरा मांस ऊंट का है। वह इस मांस को गांव स्लम्भा (पलवल) से भरकर गुरुग्राम में सप्लाई करने आया था। आरोपी द्वारा गंदे तरीके से मांस को रखने, बिना किसी वैध दस्तावेजों के मांस की सप्लाई करने व पशुओं पर क्रूरता करने पर थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर