Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से प्राइवेट बसों से वसूली करने वाले गिरोह के चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने अवैध वसूली के 45 हजार रुपये,डराने-धमकाने के लिए प्रयुक्त चाकू सहित एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि पिछले 15 वर्षों से लगातार प्राइवेट बसों से वसूली की जा रही थी। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि झोटवाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से प्राईवेट बसों से वसूली करने वाले गिरोह के भगवान सिंह (37) निवासी मकराना जिला डीडवाना कुचामन हाल करधनी जयपुर ,श्याम वीर सिंह (29) निवासी नीमकाथाना जिला सीकर,विक्रम सैन उर्फ विक्की उर्फ बोगी (40) निवासी हरमाड़ा जयपुर और दिलिप सिंह (54) निवासी रानोली जिला सीकर हाल हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग हर बस से सौ रुपये तक ले रही थी। पैसा नहीं देने पर गैंग के लोग जान से मारने की धमकी देते थे और चौमूं पुलिया और सामोद के बीच रास्ते में मौका मिलते ही बसो पर हमला पत्थर फेंक देते। फिर बस चालक और खलासी के साथ मारपीट करते। यह पूरा गिरोह शिफ्ट के अनुसार काम कर रहा था। हर शिफ्ट मे अलग-अलग लोग काम करते। वहीं जांच में सामने आया कि यह गैंग पिछले 15 साल से चल रहा था और हर महीने 10 लाख रुपए तक वसूल लेता था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित चौमू पुलिया पर प्राइवेट बसों से अवैध वसूली से संबंधित एक गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम की ओर से गोपनीय रूप से रैकी और जांच करवाई। इस दौरान पता चला कि गिरोह के सदस्य चौमू पुलिया पर रुकने वाली प्राइवेट बसों से पचास से सौ रुपये वसूलते हैं। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पैसे नहीं देने पर चौमू पुलिया से आगे सामोद के रास्ते में बस पर हमला कर देते हैं। यह गिरोह संगठित तौर पर कई सालों से काम कर रहा है। सभी प्राइवेट बस ड्राइवर और बस कंडक्टर इनसे घबराए हुए हैं। जांच में पुष्टि होने पर वसूली करने वाली गैंग को अलग-अलग जगहों से पकड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश