Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 01 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के पांच अधिकारियों का मंगलवार को तबादला हुआ है। उप सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह की ओर से जारी तबादला आदेश में आईएफएस कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी बदलकर वर्तमान योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। निशांत वर्मा को योजना एवं वित्तीय प्रबंधन से अवमुक्त किया गया है। शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसी तरह सुशांत पटनायक परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी देहरादून का काम देखेंगे। सुबोध कुमार को सम्बद्ध कार्यालय मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ नैनीताल से बदलकर उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा की जिम्मेदारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार