Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 01 अप्रैल (हि. स.)। ब्लाक स्तर पर छूट वाली बोरिंग को चालू करने, सबमर्सिबल छूट कनेक्शन को शुरू करने, और बीजों को प्रधान सचिव के माध्यम से हर गाँव में मुनादी कराकर वितरित करने की मांग की गई है। यह बातें कानपुर महानगर दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कही।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा, ज्ञापन में यह भी सुझाव दिया गया है कि गेहूँ क्रय केन्द्र हर न्याय पंचायत में समय से खोले जाएं और इन केन्द्रों पर केवल किसानों का ही माल खरीदा जाए, व्यापारी का नहीं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आवारा जानवरों की व्यवस्था को व्यवस्थित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए और ब्लाक स्तर पर किसानों को संबंधित यंत्रों की जानकारी हर गाँव में दी जाए। साथ ही, किसान मोर्चा ने खाद की व्यवस्था को हर फसल से पहले समितियों में उचित समय पर उपलब्ध कराने की मांग की है।
हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि इस ज्ञापन में इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्देश देने का अनुरोध किया है, ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद