Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेन्द्र ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसने उनके फैंस के बीच चिंता का कारण बना दिया। इस वीडियो में धर्मेन्द्र की एक आंख पर पट्टी बंधी नजर आ रही है। वीडियो में धर्मेंद्र ने फैंस को पट्टी बांधने के पीछे की वजह बताई।
धर्मेन्द्र हाल ही में अस्पताल से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठने के दाैरान पैपराज़ी से मिले। इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, जिसे देखकर पैपराज़ी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल पूछा। धर्मेन्द्र ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, अभी मुझमें बहुत ताकत है, अभी मुझमें जान है। मैं अपनी आंख का इलाज करवा कर आया हूं। लव यू माय ऑडियंस, लव यू फैन्स, मैं स्ट्रॉन्ग हूं। इस बयान से उन्होंने अपने फैंस को ये संदेश दिया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई है, जिसके कारण उनकी आंख पर पट्टी बंधी है।।
धर्मेंद्र की आने वाली फिल्मधर्मेंद्र को ऐसी हालत में देखकर उनके प्रशंसक चिंतित हो गए हैं। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र को शुभकामनाएं देते हुए अभिनेता को जल्द ठीक होने की कामना की है। धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अभिनेता जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे