सिलीगुड़ी में नाबालिग का शव बरामद, घटना को लेकर हड़कंप
सिलीगुड़ी, 01 अप्रैल (हि. स.)। शहर के तीनबत्ती संलग्न जंगल से मंगलवार को एक नाबालिग का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। नाबालिग का नाम दीया मजूमदार (14) है। वह शांतिपाड़ा की निवासी थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दीया दोपहर तीनबत्ती मोड़ पर बिरयान
dead body


सिलीगुड़ी, 01 अप्रैल (हि. स.)। शहर के तीनबत्ती संलग्न जंगल से मंगलवार को एक नाबालिग का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। नाबालिग का नाम दीया मजूमदार (14) है। वह शांतिपाड़ा की निवासी थी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दीया दोपहर तीनबत्ती मोड़ पर बिरयानी खाने के लिए अपनी दोस्तों के साथ घर से निकली थी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब दीया घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये और तलाश शुरू किया। तभी अचानक नाबालिग के दोस्तों ने परिवार को फोन कर बताया गया कि दीया को तीनबत्ती संलग्न जंगल से गंभीर हालत में बरामद किया गया है। जिसके बाद परिवार ने दिया को घर लाने को कहा। बाद में नाबालिग को घर लाया गया। इसके बाद जब नाबालिग को इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने परिवार के सदस्यों को बताया कि बच्ची की घंटों आगे मौत हो गई है। घटना के बाद से नाबालिग के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने नाबालिग के प्रेमी पर शक जाहिर किया है। एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार