विहिप ने राम जन्मोत्सव के अवसर पर की रामलला की भव्य आरती
अयोध्या, 1 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामलला की भव्य आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे ने समाज को भगवान श्री राम के जीवन के आदर्
राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामलला की भव्य आरती


राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामलला की भव्य आरती


राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामलला की भव्य आरती


अयोध्या, 1 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामलला की भव्य आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे ने समाज को भगवान श्री राम के जीवन के आदर्शों का पालन करते हुए समाज में समरसता कर्तव्य निष्ठा एवं भाईचारा जैसे विषयों पर प्रेरणा लेकर समाज निर्माण हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह ने विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य सभी हिंदू सहोदर भाई हैं, के आदर्श की प्राप्ति को बताया।

कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी नाका सिद्ध पीठ के महंत रामदास महाराज ने इस अवसर पर श्रद्धेय अशोक सिंघल जी को याद करते हुए राम जन्मभूमि के आंदोलन को भी याद किया।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनों ने बढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का आरंभ विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष कौशिक प्रमाणिक ,जिला मंत्री धीरेश्वर वर्मा ,अखिलेश जिला संयोजक अविरल सुजय सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष रोहित सिंह, महानगर संघचालक डॉक्टर विक्रमा पांडे , करसेवपुरम के उमेश पोरवाल ,सुरेंद्र उपस्थित रहे।।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय