Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 01 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश महिला कल्याण सोसाइटी (एपीडब्ल्यूडब्ल्यूएस) ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कंकर नालाह, नाहरलागुन को 180 से अधिक शैक्षिक पुस्तकों का दान दिया। पुस्तकों को एपीडब्ल्यूडब्ल्यूएस को कानून के छात्र और समर्पित पशु कार्यकर्ता ताडे यांगफो द्वारा दान की गईं, जिन्होंने खिताबों को अपने पेज “अरुणाचल हेल्पिंग पेट्स” के माध्यम से एकत्र किया था।
किताबों में मुख्य रूप से कक्षा 1 से 12 तक की एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें, साथ ही सामान्य ज्ञान की पुस्तकें शामिल हैं। जिनमें से कुछ संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं। एपीडब्ल्यूडब्ल्यूएस सदस्यों ने औपचारिक रूप से स्कूल के उप-प्रधानाचार्य फासांग समा को पुस्तकें सौंपीं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये पुस्तकें शैक्षणिक सहायता की आवश्यकता वाले छात्रों तक पहुंचें।
एपीडब्ल्यूडब्ल्यूएस इतनी कम उम्र में ताडे यांगफो की विचारशील पहल की सराहना की है। उनके प्रयासों से उन छात्रों को काफी लाभ होगा, जिनकी पहुंच आवश्यक शैक्षिक संसाधनों तक नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी