Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 01 अप्रैल (हि.स. )। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी के फरार होने का मामला मंगलवार की रात प्रकाश में आया। बताया जा रहा है कि बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये। इसके बाद गेट का ताला तोड़कर 21 बाल कैदी फरार हो गए।
इस घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक बच्चे शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे। अचानक उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई। इसी तरह बाल बंदी ने पहले जमकर उत्पात मचाया, फिर गेट तोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने घटनास्थल का दौरा किया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 21 बाल बंदी फरार हुए थे, जांच के क्रम में चार बाल बंदी मिल गए हैं। अन्य की तलाश की जा रही है, उन्हें भी जल्द खोज निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह में कुल 85 बाल बंदी थे। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे