गुजरात के बनासकांठा की पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मप्र के 17 लोगों की मौत, तीन लापता
-मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में मध्य प्रदेश के 17 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता ह
सोशल मीडिया से ली गई हादसे के बाद की तस्वीर


-मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा

भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में मध्य प्रदेश के 17 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता हैं और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में आठ हरदा जिले हंडिया और नौ देवास जिले की खातेगांव तहसील के संदलपुर गांव के रहने वाले थे। मंगलवार देर शाम हरदा और देवास के जिला प्रसाशन ने मृतकों की पुष्टि करते हुए उनकी सूची जारी की। वहीं, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पटाखा फैक्ट्री का बॉयलर फटने जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान मजदूर पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। धमाका इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले हैं। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में पांच से छह घंटे लगे। बुधवार को शवों को मध्य प्रदेश लाया जाएगा।

गुजरात के डीसा की एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि घटना में घायल सभी लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तीन लोगों का इलाज चल रहा है। ये 40 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से जांच जारी है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्य प्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। संकट की इस दु:खद घड़ी में हमारी सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पीड़ितों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ यादव हादसे में मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय के लिए दुर्घटना स्थल पर (बनासकांठा) भेजा गया है। इसमें संयुक्त कलेक्टर संजीव नागू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुनील लाटा, तहसीलदार टिमरनी डॉ. प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार देवराम निहरता तथा रहटगांव के पुलिस उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह भदौरिया शामिल हैं। इधर, देवास से भी अफसरों का एक दल वहां पहुंच रहा है।

हरदा जिला प्रशासन ने जारी की गई सूची के अनुसार, मृतकों में गुड्डी बाई (30) पत्नी भगवान सिंह नायक, विजय (17) पुत्र भगवान सिंह नायक, अजय (16) पुत्र भगवान सिंह नायक, कृष्णा (12) पुत्र भगवान सिंह नायक, विष्णु (18) पुत्र सत्यनारायण सिंह नायक, सुरेश (25) पुत्र अमर सिंह नायक, बबीता (30) पत्नी संतोष नायक और धनराज बैन (28) सभी निवासी ग्राम हंडिया शामिल हैं। इनके अलावा तीन मजदूर राजेश (22) पुत्र सत्यनारायण नायक, बिट्टू (14) पुत्र सत्यनारायण नायक और विजय (23) पुत्र रामदीन काजवे गंभीर रूप से घायल हैं और संजय नायक (12) और लक्ष्मी (50) लापता हैं।

वहीं, देवास जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, लखन (24) पुत्र गंगाराम भोपा, सुनीता (20) पत्नी लखन भोपा, केशरबाई (50) पत्नी गंगाराम भोपपा, राधा (11) पुत्री गंगाराम भोपा, रुकमा (8) पुत्री गंगाराम भोपा, अभिषेक (5) पुत्र गंगाराम भोपा,, राकेश (30) पुत्र बाबूलाल भोपा, लाली (25) पत्नी राकेश भोपा और किरण (5) पुत्री राकेश भोपा, सभी निवासी ग्राम सदलपुर शामिल हैं। वहीं, देवास जिले का ठेकेदार पंकज लापता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर