Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंगलुरु, 04 मार्च (हि.स.)। भारत के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्टैंड-अप पैडलिंग इवेंट 'इंडिया पैडल फेस्टिवल' अपने दूसरे संस्करण के साथ 7 से 9 मार्च तक मंगलुरु के सासीहित्लु बीच पर आयोजित होगा। इसमें दुनिया के दिग्गज पैडलर्स हिस्सा लेंगे। पुरुष वर्ग में विश्व नंबर 2 क्रिश्चियन एंडरसन (डेनमार्क) और पूर्व विश्व चैंपियन डेनियल हसुल्यो (हंगरी) प्रमुख आकर्षण होंगे। महिला वर्ग में चार बार की विश्व चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन एस्पेरेन्ज़ा बैरेरेस (स्पेन) खिताब बचाने के लिए उतरेंगी।
भारत के नंबर 1 पैडलर सेकर पचाई टीम का नेतृत्व करेंगे।
यह आयोजन सर्फिंग स्वामी फाउंडेशन और मंत्रा सर्फ क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसे भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय इंक्रेडिबल इंडिया और कर्नाटका पर्यटन का सहयोग प्राप्त है। यह एसोसिएशन ऑफ पैडलसर्फ प्रोफेशनल्स (एपीपी) वर्ल्ड टूर द्वारा मान्यता प्राप्त है।
इवेंट में स्प्रिंट, तकनीकी और दूरी की रेस समेत कई एसयूपी प्रारूप होंगे।
कुल 40+ पैडलर्स चार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। दक्षिण अफ्रीका की चियारा वॉरस्टर और कोरिया की लिम सुजियॉन्ग, स्पेन के एंटोनियो मोरीलो और यूके के विल कीटली भी चुनौती पेश करेंगे।
भारत की ओर से सेकर पचाई और मणिकंदन हिस्सा लेंगे। इस आयोजन से भारत के जल खेलों को नया आयाम मिलेगा और देश की एशियाई खेलों में हालिया सर्फिंग उपलब्धि को और मजबूती मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे