Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 31 मार्च (हि.स.)। श्री गुरु रविदास सभा दबलैहड आरएस पुरा की तरफ से सोमवार को गुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाश उत्सव श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया गया। श्री गुरु रविदास सभा दबलैहड के प्रधान सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग गांव से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और विशेष तौर पर आमंत्रित पाठी की तरफ से अपने प्रवचनों के माध्यम से आए हुए श्रद्धालुओं को निहाल किया गया तथा गुरु रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दिलीप कुमार, श्री गुरु रविदास सभा आरएस पुरा के प्रधान श्यामलाल कुंडल, श्री गुरु रविदास सत्संग समिति के महासचिव डॉ. डीडी शिवगोत्रा के साथ-साथ विभिन्न सभाओं के प्रधान एवं सामाजिक संगठनों के लोग भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा दबलैहड की तरफ से आए हुए सभी लोगों को सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा समाज की बेहतरी हेतु दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमें हमेशा संतों के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए और गुरु रविदास जी महाराज एक महान संत थे जिन्होंने समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने में अपना भरपूर योगदान दिया और इंसान को गलत धारणाओं से बाहर निकाला।
इस मौके पर विधायक ने वहां पर सामुदायिक हाल बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि गुरु रविदास भवन को जाने वाले मार्ग को भी जल्द पक्का किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि गुरु रविदास जी महाराज एक महान संत थे जिन्होंने हमेशा ही समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। इस मौके पर सुदेश कुमार, श्री गुरु रविदास सभा बडैयाल काजिया के प्रधान महेंद्र लाल, देवराज, अंकित कुंडल, कीमत कुंडल, दर्शन लाल मेनिया, श्यामलाल भाषण, मनजीत कुमार के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह