Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 31 मार्च (हि.स.)। खूंटी जिले केे विभिन्न गांवों में सोमवार को सरहुल पूर्व संध्या पर सरना स्थलों पर पाहनों की अगुवाई में दो घड़ों में शगुन जल रखा गया है। मंगलवार को सुबह घाड़े में रखे शगुन जल का अवलोकन कर अति वृष्टि-अनावृष्टि की भवष्यिवाणी की जाएगी। सरना धर्म सोतोः समिति, डौगड़ा, दुलवा एवं उलिहातु में धर्म गुओं की अगुवाई में विशेष पूजा-पाठ कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर धर्मगु बगरय मुंडा ने कहा कि सरहुल महज एक पर्व नहीं है, बल्कि यह प्रकृति संरक्षण, मानव कल्याण, प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का अवसर है। समाज में ऊँच-नीच जैसे भेदभाव से ऊपर उठकर भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर धर्मगुरु सोमा कंडीर, धर्मगुरु भैयाराम ओडेया, सोमा मुंडा, सुगना पहान, टुटी ओड़ेया, मधियाना धान, सुखराम पाहन, नंदी डोढराय, सोमा पाहन, विश्राम टूटी आदि मौजूद थे। खूंटी में एक अप्रैल को सरहुल मनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा