महाराष्ट्र की बीड़ जिला जेल में दो कैदियों के बीच मारपीट, मामला दर्ज
मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। बीड़ जिला जेल में सोमवार सुबह विचाराधीन कैदियों के बीच मामूली हाथापाई हुई। इसकी शिकायत जेलकर्मियों ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद कैदियों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। बीड़ जिला जेल के अधीक्
महाराष्ट्र की बीड़ जिला जेल में दो कैदियों के बीच मारपीट, मामला दर्ज


मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। बीड़ जिला जेल में सोमवार सुबह विचाराधीन कैदियों के बीच मामूली हाथापाई हुई। इसकी शिकायत जेलकर्मियों ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद कैदियों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है।

बीड़ जिला जेल के अधीक्षक बीएन मुलानी के सोमवार को बताया कि आज सुबह करीब 9.15 से 9.30 बजे के बीच विचाराधीन कैदी सुदीप रावसाहेब सोनावणे और विचाराधीन कैदी राजेश अशोक वाघमोड़े जेल में उपलब्ध सुविधा के अनुसार फोन करने आए थे। इन दोनों की पहले से ही आपसी दुश्मनी थी, इसी वजह दोनों में पहले मामूली विवाद के बाद हाथापाई हो गई। इस घटना के बाद जेलकर्मियों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद दोनों के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव