Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 31 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव साहुवाला के निकट ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सौरव मूल रूप से यूपी के बथुआ जिला का रहने वाला था और 12 वर्षों से गांव शेरपुरा स्थित गौशाला में रह रहा था। रविवार शाम को वह प्लांट से ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरकर शेखुपुरिया की ओर सडक़ निर्माण में सामग्री देने के लिए जा रहा था। साहुवाला के निकट अचानक सडक़ पर नील गया आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गंभीर रूप से घायल सौरव को उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar