Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 31 मार्च (हि.स.)। झामुमो तोरपा प्रखंड समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद का शॉल ओढ़ाकर तथा बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर जुबैर अहमद ने कहा कि जिला बनने के बाद 18 वर्षों से पार्टी के जिलाध्यक्ष का दायित्व मुझे जगातार दिया गया है। इसका श्रेय पार्टी नेतृत्व और खूंटी के कार्यकर्ताओं को है। उन्होंने कहा कि कार्यकताओं के कारण ही हमें खूंटी जिले में लगातार सफलता मिल रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। स्वागत करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो सहित जयदीप तोपनो, सिंघराय तोपनो, देवनाथ मघैया, वीरेंद्र सिंह, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, सुहैल खान, खुर्शीद अंसारी, फिरोज खान आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा