Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 31 मार्च (हि.स.)। भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत बडूई में 18.50 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इन विकास कार्यों में गांव सगानी-बडोला पंडित मोहल्ले की गली, बराल मोहल्ले में पुली, गांव परसोती में दो गलियों के निर्माण कार्य, गांव बडूई के सरपंच मोहल्ले में नाली का कार्य शामिल है। यह लोगों की बहुत ही लंबित मांगे थीं। सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह ब्लॉक मैरा मांदरेया और चौकी चौरा की प्रत्येक पंचायत में विकास कार्य चल रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है। प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में जो लोग कच्चे घरों में रहते थे आज उनके पक्के मकान बन रहे हैं। हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचने का काम मोदी सरकार कर रही है। इसके अलावा सुरेश शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह से हर पंचायत में विकास कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच रशपाल शर्मा, पूर्व सरपंच मिल्खी राम, पूर्व पंच सूबेदार सत्यपाल शर्मा, मंडल महामंत्री अक्षय मंगोत्रा, बविदर कुमार, अशोक कुमार, ठाकुरदास, कैप्टन ओमप्रकाश, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह