Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। भिवानी में कब्जा हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम के सामने दो भाइयों ने आत्मदाह का प्रयास किया। हाई कोर्ट के आदेश पर टीम कब्जा हटवाने पहुंची थी। दोनों भाई जैसे ही आग की लपटों में घिरे तो पास मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया। उन्हें भिवानी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लोहारू स्टेडियम से सटी सात एकड़ जमीन पर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। हाई कोर्ट के फैसले पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट शेखर नरवाल और नायब तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस टीम कब्जा हटवाने पहुंची। इसके विरोध में कब्जाधारी पक्ष के कई लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दो भाई सतबीर और अशोक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। जैसे ही आग लगी तो एक भाई पास ही पानी की होदी में कूद गया। दूसरे भाई की मौजूद लोगों ने कपड़े और मिट्टी डालकर आग बुझाई।कब्जाधारी पक्ष के धर्मबीर ने कहा कि प्रशासन ने कब्जा हटाने को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया। इस मामले में आठ अप्रैल को उनकी कोर्ट में तारीख है। उन्होंने बताया कि 42 वर्षीय सतबीर के छह बच्चे हैं। एक लड़का और 5 लड़कियां हैं। उसकी 3 बेटियों की 7 अप्रैल को शादी है। वहीं, 30 वर्षीय अशोक शादीशुदा है। दोनों मजदूरी करते हैं।इस मामले में एसडीएम मनोज दलाल ने आश्वासन दिया कि किसी भी पक्ष के साथ गलत नहीं किया जाएगा। वे मंगलवार को ऑफिस आकर इस मामले में अपनी बात रख सकते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि एक पक्ष का कहना है कि 7 अप्रैल को उनके यहां शादी है। इस वजह से इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा