मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, भोपाल समेत कई जगह हुई बूंदाबांदी
- भोपाल व इंदौर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। सोमवार की रात भोपाल समेत कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी सीहोर, खंडवा, दक
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम


- भोपाल व इंदौर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। सोमवार की रात भोपाल समेत कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी सीहोर, खंडवा, दक्षिण खरगोन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम और देवास में हल्की आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर से आ रही शुष्क हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्रता के कारण भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर डिवीजन में आने वाले जिलों में सोमवार को आसमान पर बादल छाए रहे। हालांकि, इसका असर प्रदेश के तापमान में मिलाजुला रहा। तामान कहीं कम रहे तो कहीं ज्यादा भी दर्ज किए गए। नर्मदापुरम, रतलाम, मंडला में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंच गया। उज्जैन, बैतूल, सिवनी में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, नरसिंहपुर, सागर, सतना, मलाजखंड में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल के शुरुआती 3 दिनों में मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में असर देखने को मिलेगा। इससे पहले, सोमवार देर शाम भोपाल, खंडवा में समेत कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर डिवीजन में आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। यह स्थिति बुधवार तक बनी रह सकती है। गुरुवार से मौसम पहले की तरह हो जाएगा, जिन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी उधर तेज हवाओं के चलने के भी आसार है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर