वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार सदस्य गिरफ्तार
प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। मेजा थाने की पुलिस टीम मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल एवं एक तमंचा बरामद किया। सभी आरोपितों के खिलाफ विधिक
वाहन चोर गिरोह के सदस्यों का छाया चित्र


प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। मेजा थाने की पुलिस टीम मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल एवं एक तमंचा बरामद किया। सभी आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में मध्यप्रदेश के मऊगंज जनपद के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउनकला गांव निवासी सूर्य प्रकाश पाण्डेय पुत्र रविशंकर पाण्डेय , मिर्जापुर जनपद जिगना थाना क्षेत्र के ओलेपुर गांव निवासी अजय गौतम पुत्र हरि गौतम, मिर्जापुर थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर निवासी शहजादे पुत्र लियाकत अली , इसी जनपद के जिगनापुर थाना क्षेत्र के कोलेपुर गांव निवासी गप्पू कुमार गौतम पुत्र राम सागर गौतम है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार को कठौली सब्जी मंडी के पास से गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी की चार बाइक, एक तमंचा, एक लोहे की चेन बरामद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल