Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 31 मार्च (हि.स.)। सीमांत मोरी ब्लॉक में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते जनवरी माह सवाणी गांव में आगजनी से एक बुजुर्ग समेत दो दर्जन से अधिक लोग बेघर हुए थे। वहीं सोमवार को दोपहर जखोल गांव के पुरमां तोक में अचानक आग लगने से दो मंजिले दो छानी पूरी तरह जलकर राख हो गई। उधर तहसीलदार मोरी ने बताया कि पुरमा नामे तोक में रवींद्र पुत्र मानीचंद जखोल व राजेंद्र पुत्र भगत सिंह जखोल की छानी में आग लगने से छानी और छानी में रखा समान पूर्ण रूप से जलकर राख हाे गया।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दोनों मकान पूरी तरह जल चुके थे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल