फिर से दिखे तीन संदिग्ध, द्रबड़ गांव में एक घर में घुसकर महिला से पानी मांगा, तलाशी अभियान तेज
कठुआ, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में हाल ही में हुई मुठभेड़ में भाग निकले तीन संदिग्धों की फिर से गतिविधि देखी गई है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी के साथ-साथ हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों का उपयोग कर त
Three suspects seen again, entered a house in Drabad village and asked for water from a woman, search operation intensified - Six people detained for questioning


कठुआ, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में हाल ही में हुई मुठभेड़ में भाग निकले तीन संदिग्धों की फिर से गतिविधि देखी गई है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी के साथ-साथ हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों का उपयोग कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

इन तीन संदिग्धों के आतंकवादी होने का अनुमान है। ये लोग हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मुठभेड़ में भाग निकले थे। बीते गुरुवार को जिले कठुआ के सुफैन क्षेत्र में एक सुदूर जंगली इलाके में गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थो जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हो गए। वहीं रविवार की रात तीन संदिग्ध आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर द्रबड़ गांव में एक घर में घुस गए और महिला से पानी मांगा और उसके रसोईघर से खाना चुरा ले गए। वहीं उस क्षेत्र में आतंकवादियों के पेरों के निशान भी पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की ताजा गतिविधि के बाद बहुस्तरीय तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। रात भर की घेराबंदी के बाद सोमवार दिनभर घाटी-जुथाना वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके की छानबीन के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में भी तलाशी अभियान शुरू किया है। साथ ही पूरे सीमावर्ती इलाके को अलर्ट पर रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया