Thursday, 3 April, 2025
एक करोड़ के गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा की टीम ने सोमवार को अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सक्रिय गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्
खुलासा करती पुलिस


फिरोजाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा की टीम ने सोमवार को अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सक्रिय गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर महंगे दाम पर बेचते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्व थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार व एएनटीएफ यूनिट आगरा हरवेंद्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए तीन सक्रिय तस्करों जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जलबीर सिंह निवासी बराखुर चिकसाना भरतपुर राजस्थान, अर्जुन पत्र सुरेश सिंह निवासी लधौली थाना इगलास अलीगढ व धर्मेन्द्र पुत्र शंकर सिंह निवासी सैदपुर कासिमपुर थाना बल्देव मथुरा, को आरोंज मोड़ हाइवे एनएच 19 थाना शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से 175 किलोग्राम अवैध गांजा, 4 मोबाइल फोन, एक टाटा ट्रक, 3300 रुपये बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि बरामद 175 किलोग्राम अवैध गांजा की अनुमानित अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि उनका एक गैंग है जिसका लीडर नरेन्द्र उर्फ छोटू है। यह ट्रक नरेन्द्र ने अपने परचित से गुड्डू चौधरी के माध्यम से एग्रीमेन्ट पर ले रखा है। नरेन्द्र का परिचित व्यक्ति जो अंगुल अडीसा का रहने वाला है उसी ने हमको यह गांजा अंगुल से लदवाया है। इससे पहले करीब एक माह पूर्व भी ढाई कुन्तल गांजा लेकर आये थे तथा हम लोग काफी समय से उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा, मथुरा आदि क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे हैं। हम लोग आपस में बातचीत फोन और व्हाट्सएप से करते हैं तथा पैसे का आदान-प्रदान नगद एवं यूपीआई के माध्यम से होता है। पुलिस ने कार्यवाही कर सभी को जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़